Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 11 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय मिथिला संघ के 58वां स्थापना दिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिथिला विभूति स्मृति पर्व सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस संबंध मे अखिल भारतीय मिथिला संघ के अध्यक्ष विजय चन्द्र झा ने कहा इस वर्ष दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कंस्टिच्युशन क्लब स्थित मावलंकर सभागार दिल्ली मे होगा। उक्त कार्यक्रम में मैथिली भोजपुरी अकादेमी, दिल्ली सरकार आ अखिल भारतीय मिथिला संघ के संयुक्त तत्वावधानमे आयोजित किया जाएगा।
अखिल भारतीय मिथिला संघ विगत दस बर्षों से मैथिली साहित्य, समाज, उद्योग एवं सांस्कृतिक क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान देने बाले विशिष्ट लोगों को चार सम्मान से विभूषित किया जाएगा।इस वर्ष संघ के कार्यकारिणी द्वारा विशिष्ट साहित्यकार शेफालिका वर्मा को यात्री सम्मान, व्यवसायी रणजीत झा को भोगेन्द्र झा सम्मान, साहित्यकार प्रीतम निषाद को बाबू साहेब चौधरी सम्मान, आ जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्लीमे प्रोफेसर रामनाथ झा कों सर गंगानाथ झा सम्मान देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।दो दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मिथिला के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पर सेमिनार मे चर्चा-परिचर्चा आयोजित किया जाएगा।
वही संध्या में अपने काव्य पाठ से भाव विभोर करने वाले शानदार कवि सम्मलेन होगा।दुसरे दिन वृहत सांस्कृतिक सम्मेलनमे मिथिला के विभिन्न क्षेत्र से आमंत्रित संगीतज्ञ व कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। श्री झा ने कहा अखिल भारतीय मिथिला संघ अपने स्थापना काल से मिथिला के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित है।इस मंच से बिहार के मुख्यमंत्री समेत देश के विशिष्ट मंत्रीगण से हमलोग मिथिलामे उद्योग, पर्यटन विकास आ सांस्कृतिक संरक्षण आ संवर्धन की मांग कर रहे है।इसमें से कुछ मांग को पुरा कर स्वीकार भी किया गया है।कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय मिथिला संघ का स्मारिका समय-संकेत आ त्रैमासिक शोध पत्रिका तीरभुक्ति का अद्यतन अंक का लोकार्पण भी किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार