बलरामपुर : परीक्षा खत्म होते ही आठ छात्राएं अचानक बेहोश, मचा हड़कंप
बलरामपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज गुरुवार को ब्लॉक वाड्रफनगर के शासकीय हाई स्कूल मनबासा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब परीक्षा समाप्त होते ही आठ छात्राएं एक साथ जमीन पर गिरकर बेहोश हो गईं। अचानक हुई इस घटना से स्कूल स्ट
फाईल फाेटाे।


बलरामपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज गुरुवार को ब्लॉक वाड्रफनगर के शासकीय हाई स्कूल मनबासा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब परीक्षा समाप्त होते ही आठ छात्राएं एक साथ जमीन पर गिरकर बेहोश हो गईं। अचानक हुई इस घटना से स्कूल स्टाफ और आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति बन गई। शिक्षक तुरंत हरकत में आए और स्थानीय लोगों की मदद से सभी छात्राओं को तत्काल सिविल अस्पताल वाड्रफनगर पहुंचाया गया, जहां मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है।

अस्पताल में सभी छात्राएं सुरक्षित, हालत सामान्य

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि, सभी छात्राओं को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उनकी स्थिति फिलहाल पूरी तरह स्थिर है। डॉक्टरों के मुताबिक, बेहोशी के कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन शुरुआती जांच में कमजोरी, पोषण की कमी, थकान और मौसम के प्रभाव को संभावित वजह माना गया है। सभी छात्राओं को डॉक्टर टीम की विशेष निगरानी में रखा गया है।

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया आकलन

घटना की सूचना मिलते ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) श्याम किशोर जायसवाल तुरंत स्कूल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया सभी छात्राएं चिकित्सकों की देखरेख में हैं। ज़रूरत पड़ने पर उन्हें बेहतर सुविधाओं वाले बड़े अस्पताल में रेफर किया जाएगा। बीएमओ के निर्देश पर ठंड से बचाव के लिए अस्पताल में मौजूद सभी छात्राओं को मोजे और मफलर उपलब्ध कराए गए हैं।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भी अस्पताल पहुँचकर लिया स्वास्थ्य अपडेट

छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से बात कर बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। चिकित्सकों के अनुसार कुछ छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी (ब्लड की कमी) और टाइफाइड के शुरुआती लक्षण पाए गए हैं, जिनके आधार पर उपचार चल रहा है।

मेडिकल टीम की लगातार मॉनिटरिंग, खतरे से बाहर सभी छात्राएं

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि समय पर उपचार मिलने के कारण सभी छात्राएं सुरक्षित हैं और किसी तरह की गंभीर चिंता की स्थिति नहीं है। मेडिकल टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय