Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 11 दिसंबर (हि.स.)। नाेएडा में अलग-अलग हादसाें में एक बुजुर्ग सहित दाे लाेगाें की माैत हाे गई। पुलिस ने घटनाओं की रिपाेर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
थाना ईकोटेक 3 के निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मनोज कुमार झा निवासी हल्द्वानी ने बीती रात को थाने में तहरीर दी कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनके बुजुर्ग पिता शीलाकांत झा 9 दिसंबर की रात को सुतियाना मंदिर से दर्शन करके अपने घर पैदल लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने हल्द्वानी मोड़ के पास उन्हें टक्कर मार दी। पिता काे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। बुधवार की रात उनकी वहां उपचार के दाैरान मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
इसी तरह थाना सूरजपुर के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि रविंद्र कुमार नागर ने बीती रात को थाने में तहरीर दी है कि उनका भाई अमित कुमार मोटरसाइकिल पर भांजी अंजू को बैठाकर नयागांव स्थित अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे। भट्ठा गोल चक्कर के पास एक ट्रक चालक ने उनकी माेटर साइकिल में टक्कर मार दिया। इस घटना में उनके भाई अमित की मौत हो गई और भांजी को गंभीर चोट आई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी