Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चेन्नई, 11 दिसंबर (हि.स.)। चेन्नई में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बदलाव का घटना सामने आया है। तमिल अभिनेता व टीवीके (तमिलागा वेट्री कजगम) पार्टी प्रमुख विजय के पूर्व प्रबंधक और 'कलप्पई' पीपल्स मूवमेंट के संस्थापक पीडी सेल्वकुमार शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) नेता एमके स्टालिन की उपस्थिति में डीएमके में शामिल हो गए। उन्होंने चेन्नई स्थित अन्ना अरिवालयम में अपने संगठन के 100 सदस्यों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में सेल्वकुमार ने कहा कि कलप्पई पीपल्स मूवमेंट सरकारी स्कूलों के लिए भवन निर्माण, कला दीर्घा बनाने तथा गरीबों की सहायता जैसे कई सामाजिक कार्य कर रहा था। उन्होंने बताया कि संगठन की सीमाओं के कारण वह व्यापक स्तर पर जनता की सेवा नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने डीएमके में शामिल होने का निर्णय लिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन तमिलनाडु के लिए बेहतर नेतृत्व हैं। जनता की भलाई के लिए उनकी नीतियों से प्रेरित होकर मैंने डीएमके का दामन थामा है।
सेल्वकुमार ने अभिनेता विजय की राजनीतिक पार्टी टीवीके को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी। उन्हाेंने कहा कि विजय का राजनीतिक करियर बहुत प्रतिभाशाली रहा है, वे कभी विजय के करीबी सहयोगियों में से थे और पार्टी की बुनियाद रखने वालों में शामिल थे, लेकिन अब पार्टी में नए लोगों के आने से पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है।
विजय से उनके पिता के संबंधों पर पूछे गए प्रश्न को लेकर सेल्वकुमार ने कहा कि अब स्थितियां वैसी नहीं रहीं जैसी शुरुआत में थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में विजय के पिता एसए चंद्रशेखर को सम्मान नहीं मिलता है। पार्टी के अंदरूनी हालात इतने बदल चुके हैं कि पुराने सहयोगियों का वहां काम करना मुश्किल हो गया है। इससे विजय का जनता के बीच वोट पाने का सपना भी अधूरा रह सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि टीवीके में पुसी आनंद, आधव अर्जुन तथा हाल ही में पार्टी में शामिल हुए ननजिल संपत जैसे लोग नेतृत्व में हैं, लेकिन यह सभी महान योद्धा श्रेणी में नहीं आते। अब यह कहना मुश्किल है कि विजय वास्तव में लोगों की सेवा कर रहे हैं या नहीं। उनके सामने आने वाली भीड़ उन्हें वोट देगी, ऐसा सपना भी नहीं देखना चाहिए।
सेल्वकुमार के इन बयानों के बाद राज्य में इसे एक महत्वपूर्ण राजनीति घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV