Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक गिट्टी से लदे डंपर ने गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार में कई वाहनों से टक्कर मार दी, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यह हादसा एट कोतवाली क्षेत्र के पिरोना कस्बे के समीप हुआ। घटना के बाद लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस और एनएच कर्मियों ने जाम खुलवाया।
आज दोपहर के समय कानपुर से झांसी की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार डंपर सामने आ रही एक कार और एक बाइक से जा टकराया। टक्कर की वजह से डंपर का अनियंत्रित हो गया और उसने आसपास अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया और फिर डंपर पलट गया। जिसके नीचे दबने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान की जा रही है। एक कार और एक अन्य बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, कुछ अन्य वाहनों को भी मामूली नुकसान पहुंचा है।
इस हादसे के बाद एनएच-27 पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एनएचएआई को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाकर यातायात शुरु कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, एनएचएआई की टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम शुरू किया। कई घंटों की कोशिशों के बाद हाईवे को पूरी तरह साफ किया जा सका और यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ।
एट थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने बताया कि डंपर चालक को हादसे के बाद फरार छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पुलिस ने पकड़ लिया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शव की पहचान और हादसे के सही कारणों की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा