Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


- परिजनों का रो-रो के बुरा हाल, आईजी-डीआईजी ने दी श्रद्धांजलि
मुरैना, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में गत दिवस सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मुरैना पुलिस के चार जवानों का गुरुवार को उनके गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जवान अनिल कौरव को 8 साल के बेटे और जवान विनोद शर्मा को 13 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी। पुलिसकर्मी के शव देख परिजनों का बुरा हाल हैं। कॉन्स्टेबल परिमाल सिंह तोमर की बेटी बेहोश हो गई।
चारों जवानों के पार्थिव शरीर बुधवार देर रात करीब दो बजे मुरैना पहुंचे थे। गुरुवार सुबह पुलिस लाइन में सभी को श्रद्धांजलि दी गई। चंबल आईजी सचिन अतुलकर और डीआईजी सुनील कुमार जैन समेत जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान माहौल गमगीन हो गया। साथी जवानों की आंखें भर आईं और पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान हर किसी की भावनाएं छलक उठीं। श्रद्धांजलि स्थल पर डीआईजी ने हादसे में जान गंवाने वाले सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये के चेक दिए। सरकार अंतिम संस्कार के लिए कुल पांच लाख रुपये देती है। चार-चार लाख रुपये के चेक बाद में दिए जाएंगे।
हादसा बुधवार सुबह सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र में हुआ था। मुरैना बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) पुलिस टीम की गाड़ी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी। ये सभी पुलिसकर्मी बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान में अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस मुरैना लौट रहे थे। इस हादसे में चार पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आरक्षक राजीव चौहान को सागर से एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है।
हादसे में जान गंवाने वाले परिमाल सिंह तोमर को मुरैना जिले के ग्राम नख्ती, डॉग मास्टर विनोद शर्मा को मुरैना के जौरा, प्रद्युम्न दीक्षित को भिंड के फूप और अनिल सिंह कौरव को भिंड के ग्राम टेंटोन में अंतिम विदाई दी गई। कॉन्स्टेबल प्रद्युम्न दीक्षित का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम भिंड जिले के फूप में हुआ। अंत्येष्टि के दौरान 11 साल के बेटे ओम ने मुखाग्नि दी। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीएसपी हेड क्वार्टर दीपक तोमर, फूप थाना पुलिस का स्टाफ और मुरैना से आए स्टाफ ने जवान प्रद्युम्न दीक्षित को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले फूप में जवान प्रद्युम्न दीक्षित की अंतिम शव यात्रा निकाली गई। पत्नी ने चरण स्पर्श कर अंतिम विदाई दी। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अंबाह में कॉन्स्टेबल परिमाल सिंह तोमर का 3 साल का नाती उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचा। अंबाह एसडीओपी रवि भदौरिया, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने हवलदार परिमाल सिंह तोमर को आखिरी सलामी दी। जौरा में डॉग मास्टर विनोद शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। उनके 13 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी। इससे पहले जवान विनोद शर्मा का पार्थिव शरीर उनके घर मुरैना के जौरा पहुंचा, तो पिता को देख 12 साल का बेटा बिलख उठा। परिजन उसे गोद में उठाकर दूर ले गए। पुलिसकर्मी की पत्नी बेसुध हो गई। वहीं, अनिल सिंह कौरव का अंतिम संस्कार उनके पैृतक गांव भिंड के ग्राम टेंटोन में किया जा रहा है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर