Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 11 दिसंबर (हि.स.)। पलामू के डालटनगंज के टाउन हॉल में गुरुवार को झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से उद्यमिता विकास उन्मुखीकरण ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी आइएएस सुलोचना मीणा शामिल हुई। एसडीओ ने एनडीसी नीरज कुमार, डीपीएम अनिता केरकेट्टा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण उद्यमिता विकास उन्मुखीकरण के लिए महिला समूह के बीच ऋण वितरण किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता करकेटा की ओर से बताया गया कि जेएसएलपीएस के जरिये ग्रामीण महिलाओं को छोटे-छोटे उद्यम कराया जा रहा है। बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 14000 से ज्यादा उद्यम शुरू किया गया है, जैसे किराना दुकान, चाय, समोसा, चूड़ी-बाला निर्माण, खाद सामग्री नमकीन, चुडा, सरसो तेल, आटा पैकिंग, पनीर दूध दही जैसे छोटे-छोटे उद्यम विकास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी की ओर से समय-समय पर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।
एसडीओ ने कहा कि सखी मंडल की दीदी को कुछ नवाचार करने का प्रयास तथा जिले की सभी दीदी को उद्यम विकास से गरीबी से बाहर निकालने का प्रयास करना चाहिए। दीदी अपनी पहचान खुद बनायें, जिससे जिला का उस विशेष उद्ययम में पहचान बने। ग्रामीण महिलाओं को सरकार की तरफ से समुचित सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिले में सरकारी स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव के होने के बावजूद जेएसएलपीएस सरकार और प्रशासन का बैकबोन बना हुआ है।
एसडीओ के द्वारा छह दीदी दुर्गवती देवी, सुलेखा कुमारी, मंजू देवी, सुप्रिया देवी, रानी बेगम, रीना देवी को व्यक्तिगत ऋण का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार