निर्माणाधीन मकान से चोरी के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार
पूर्वी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा शिव मंदिर के पास निर्माणाधीन मकान से बुधवार देर रात हुई गेट और ग्रिल एंगल की चोरी की घटना को पुलिस ने महज़ कुछ ही घंटों में सुलझाकर अपनी तत्परता का परिचय दिया। गुरुवार सुबह तड़क
चोरी के उपयोग किया गया टेम्पो


पूर्वी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा शिव मंदिर के पास निर्माणाधीन मकान से बुधवार देर रात हुई गेट और ग्रिल एंगल की चोरी की घटना को पुलिस ने महज़ कुछ ही घंटों में सुलझाकर अपनी तत्परता का परिचय दिया। गुरुवार सुबह तड़के छापेमारी कर पुलिस ने चार आरोपिताें को चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।

घटना उस समय उजागर हुई जब एक स्थानीय व्यक्ति ने चोरी के दौरान ऑटाे पर लोड किए जा रहे गेट और ग्रिल की तस्वीर खींच ली। इस तस्वीर में आरोिपत साफ-साफ दिख रहे थे, जो पुलिस के लिए बड़ा सुराग साबित हुआ। फोटो के आधार पर पहचान करते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और सुबह तक सभी आरोपिताें को उनके ठिकानों से दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपितों में बारीगोड़ा निवासी संजय गोप, जोजोबेड़ा निवासी निरज कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ बिल्ला और प्रेम कुमार शामिल हैं। इनके पास से चोरी में प्रयुक्त डाला ऑटो, घर का गेट और ग्रिल एंगल बरामद किया गया है।

पूछताछ में आरोपितों ने निर्माणाधीन मकान में घुसकर चोरी करने की बात स्वीकार की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक