Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने टेल्को कोऑपरेटिव सोसायटी प्रबंधन को 17 मई 2018 से लंबित अनुमोदन-संबंधी मामला सहित कामगारों के हित से जुड़े सभी अधूरे अधिकारों का निपटारा 15 दिसंबर तक करने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में लगातार पत्राचार के बावजूद न तो कोई ठोस निर्णय सामने आया है और न ही महीने का वेतन भुगतान समय पर किया गया। इससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष है। दुबे ने बातें गुरुवार को टेल्को कोऑपरेटिव सोसायटी के समक्ष आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कही।
मौके पर दुबे ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रबंधन यदि तय समय-सीमा तक फाइलों का निपटारा, आदेशों की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने और आवेदकों को सूचित करने की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो 16 दिसंबर को सोसायटी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाधान नहीं मिलने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन और अनिश्चितकालीन घेराव जैसे कठोर कदम भी उठाए जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रबंधन की होगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से 16 दिसंबर को प्रस्तावित आंदोलन में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि संयुक्त दबाव ही प्रबंधन को जवाबदेह बनाएगा और वर्षों से लंबित मामलों के समाधान का मार्ग प्रशस्त करेगा।
धरना में सामंतो कुमार, धीरज कुमार सिंह, त्रिनाथ, सुशील घोष, अभिनीत कुमार यादव, सन्नी कुमार सिंह, निखिल तिवारी, रोहन कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और सैकड़ों कामगार शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक