Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 11 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन ऑयल टर्मिनल, खूंटी में गुरुवार से तेल का उठाव पूरी तरह ठप हो गया है। खूंटी टैंकर एसोसिएशन के आह्वान पर टैंकर चालक हड़ताल पर चले गए हैं। इसके कारण टर्मिनल के बाहर दर्जनों टैंकर खड़े हैं। टर्मिनल से रोजाना तीन से चार सौ टैंकरों में तेल लोड होकर झारखंड के विभिन्न जिलों में भेजा जाता था, लेकिन हड़ताल से सप्लाई पर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है।
टैंकर एसोसिएशन के अध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफा खान उर्फ टीका खान और उमेश भगत ने टर्मिनल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि टैंकर चालकों और ट्रांसपोर्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही चालकों के लिए मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों टैंकर टर्मिनल में प्रवेश करते हैं, फिर भी यहां शौचालय, पेयजल और पार्किंग जैसी न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। पार्किंग स्थल नहीं होने से चालकों को सड़क किनारे वाहन खड़ा करना पड़ता है, जिससे दुर्घटना का जोखिम बढ़ जाता है। आराम हेतु रेस्टरूम भी उपलब्ध नहीं है, जबकि इस संबंध में कई बार प्रबंधन से आग्रह किया जा चुका है।
एसोसिएशन का कहना है कि मंगलवार को जब वे अपनी समस्याएँ रखने के लिए टर्मिनल पहुँचे, तो उन्हें रोक दिया गया। उन्होंने अधिकारीके व्यवहार को लेकर नाराज़गी जताई और आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्टरों के साथ भी सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता।
पत्रकारों से मिलने से अधिकारी ने किया इनकार
टैंकरों की हड़ताल के संबंध में इंडियन ऑयल टर्मिनल के प्रबंधन से उनका पक्ष लेने के लिए पत्रकार गुरुवार को जब, टर्मिनल गेट पहुंचे, तो उन्हें अन्दर जाने से रोक दिया गया। बताया गया कि खूंटी की अधिकारी मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
फिलहाल टर्मिनल में तेल उठाव कार्य पूरी तरह बंद है, जिससे राज्य में ईंधन की सप्लाई बाधित होने की संभावना बढ़ गई है।
मौके पर गुलाम मुस्तफा खान उर्फ टीका खान सुरेश यादव जीडी राम उमेश भगत चिराग जैन सादिक अली पंकज यादव दिलीप यादव फैजल रहमान अमरदीप सिंह नरेश कुमार आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा