Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 11 दिसंबर (हि.स.)।उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को हैदरनगर प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं पीडीएस दुकानों की व्यापक जांच की गई। निरीक्षण अभियान के दौरान हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का गहन निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया।
एसडीओ ने ओपीडी, हाजिरी रजिस्टर, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, टीकाकरण कक्ष सहित सभी वार्डों की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मरीजों के प्रति शालीन, संवेदनशील एवं जिम्मेदार व्यवहार सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जेनरिक दवाओं का प्रिस्क्रिप्शन अनिवार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था असंतोषजनक मिलने पर एसडीओ ने नाराज़गी प्रकट की और संबंधित कर्मियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सुविधाएं बिना किसी बाधा के आम लोगों तक पहुंचनी चाहिए और इसके लिए प्रत्येक कर्मी को अपनी जिम्मेदारियों का समय पर और ईमानदारी से निर्वहन करना आवश्यक है।
एसडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार तभी संभव है जब चिकित्सक और सभी संबंधित कर्मी अपनी भूमिका गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ निभाएं।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिष कुमार, राकेश कुमार, फार्मासिस्ट नवीन किशोर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
सहयोगी निरीक्षण दल में भूमि उपसमाहर्ता गौरांग महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा, अंचल अधिकारी संतोष कुमार, पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार चौधरी समेत हुसैनाबाद, हैदर नगर, मोहोमदगंज के अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार