योग नगरी–हावड़ा एक्सप्रेस से आरपीएफ ने बरामद किया 7 कछुआ, वन विभाग को सौंपा गया
धनबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद में रेलवे सुरक्षा बल ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस के जनरल कोच में तलाशी अभियान चलाकर लावारिश हालत में सात कछुआ बरामद किया है। सभी कछुओं की प्राथमिक जांच के बाद उन्हें सुरक
बरामद कछुआ के साथ आरिपीएफ कि टीम


धनबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद में रेलवे सुरक्षा बल ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस के जनरल कोच में तलाशी अभियान चलाकर लावारिश हालत में सात कछुआ बरामद किया है। सभी कछुओं की प्राथमिक जांच के बाद उन्हें सुरक्षित रूप से वन विभाग को सौंप दिया गया।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि कछुओं की तस्करी एक गंभीर अपराध है, जिसके तहत अज्ञात व्यक्ति पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग ने आश्वस्त किया है कि कछुओं को उचित संरक्षण, देखभाल और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा तथा ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा