केंद्रीय मंत्री से मिले सांसद, समग्र सड़क विकास पर की विस्तृत चर्चा
पलामू, 11 दिसंबर (हि.स.)।पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन के कार्यालय में गुरूवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर पलामू एवं गढवा के निर्माणाधीण राष्ट्रीय राजमार्गाे की प्रगति, समग्र सड़क वि
नितिन गड़करी से मुलाकात करते सांसद विष्णु दयाल राम


पलामू, 11 दिसंबर (हि.स.)।पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन के कार्यालय में गुरूवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर पलामू एवं गढवा के निर्माणाधीण राष्ट्रीय राजमार्गाे की प्रगति, समग्र सड़क विकास, कनेक्टिविटी विस्तार तथा क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले राजमार्गों के निर्माण से जुड़े कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की एवं परियोजनाओं के निर्माण की मांग की।

परियोजनाओं के डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शीघ्र तैयार करने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा उन्हें प्राथमिकता सूची में शामिल करने का अनुरोध किया है।

मंत्री ने मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया।

सांसद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग 98) के सीलीदाग से पड़वा मोड़ तक 22 कि.मी. फोरलेन में सीलीदाग से हरिहरगंज तक निर्माण हो चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 का गढवा फोरलेन बाईपास (राष्ट्रीय राजमार्ग-39) से रामानुजगंज (झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा) तक लगभग 50 कि.मी. सड़क का फोरलेन निर्माण हुआ है।

गढ़वा मझिआंव मोड़ से कांडी के श्रीनगर-पडुका ब्रिज (झारखंड-बिहार सीमा) तक लगभग 40 कि.मी. सड़क का फोरलेन, राष्ट्रीय राजमार्ग-139 (कर्माकला, छतरपुर बाईपास) से नई फोरलेन सड़क, जपला फोरलेन बाईपास, देवरी कला एवं देवीपुर (नौहट्टा बिहार) को जोड़ने वाली सोन नदी पर पुल सहित कई सड़कांे का निर्माण, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-119 से जुड़ेगी। इस परियोजना के निर्माण के लिए पीएम गति शक्ति योजना में सम्मिलित किया जा चुका है।

रांची से वाराणसी कॉरिडोर में राष्ट्रीय राजमार्ग-39 के सेक्शन-3 में भोगू से शंखा तक डालटनगंज फोरलेन बाईपास का कार्य निर्माणाधीन है। इस सड़क में तीन महत्वपूर्ण स्थानों क्रमशः पोखराहा (डालटनगंज से पांकी मुख्य मार्ग), जोड़ (डालटनगंज बैरिया से पाटन मुख्य सड़क) एवं सिंगरा ‘ब्लैक स्पॉट्स’ के रूप में उभर चुके हैं, जहां दुर्घटनाओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इन स्थानों पर फोरलेन बाईपास अत्यधिक व्यस्त और भीड़भाड़ वाले पथ निर्माण विभाग की सड़कों को क्रॉस करता है। भारी, दोपहिया, स्कूली वाहन एवं स्थानीय आवागमन से ये सड़क हमेशा व्यस्त रहता हैं। इन स्थानों पर ‘ब्लैक स्पॉट्स’ एवं एनएचएआई के द्वारा फ्लाईओवर का निर्माण जरूरी है।

इन परियोजनाओं के निर्माण होने से पलामू एवं गढ़वा के विकास, कनेक्टिविटी और बुनियादी संरचना के साथ-साथ आवगमन सुगम होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार