पशुधन विकास योजना के तहत 1603 में से 779 लाभुकों को दी गई राशि
पश्चिमी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में गव्य विकास, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति स
बैठक करते उपायुक्त चंदन कुमार


पश्चिमी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में गव्य विकास, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति से संबंधित रिपोर्ट प्रस्‍तुत किया।

मौके पर उपायुक्त को जानकारी दी गई कि वित्त वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1603 लाभुकों को लाभ देने का लक्ष्य तय है। अब तक चयन समिति के माध्यम से 779 लाभुकों को डीबीटी से राशि हस्तांतरित की गई है और 195 यूनिट का वितरण पूरा हुआ है। वहीं वर्ष 2024-25 में 2596 लाभुकों को डीबीटी से राशि दी गई और 2082 यूनिट का वितरण किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप सभी लाभुकों का चयन और उनके एस्क्रो बैंक खातों का समय पर संचालन सुनिश्चित की जाएगी, ताकि राशि हस्तांतरण में देरी न हो।

गव्य प्रक्षेत्र से संचालित योजनाओं पर भी विस्तृत समीक्षा की गई। विभाग ने बताया कि 2 गाय, 5 गाय और 10 गाय वितरण योजना के अलावा चारा कटिंग मशीन, खोवा मेकिंग मशीन सब्सिडी दर पर लाभुकों को उपलब्ध कराई जा रही है। 2 गाय वितरण योजना में 150 लाभुकों के लक्ष्य के विरुद्ध 134 का चयन किया जा चुका है और लगभग 60 लाभुकों के एस्क्रो खाते खोले गए हैं।

मत्स्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि 498 तालाबों की बंदोबस्ती लक्ष्य के विरुद्ध 435 तालाबों का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले की तीन बंद खदानों में केज कल्चर के माध्यम से मछली पालन किया जा रहा है और अन्य बंद खदानों का सर्वेक्षण भी जारी है।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक