Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो )की केंद्रीय समिति के सदस्यों ने गुरुवार को निरीक्षण करने केंदुआडीह पहुंची। टीम ने केंदुआडीह गैस रिसाव प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
सबसे पहले टीम केंदुआडीह थाना प्रभारी से वार्ता के बाद सभी प्रभावित क्षेत्रों में गई। इस दौरान प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों के घर पर चिपकाये गए गैस रिसाव कीं मात्रा एवं बीसीसीएल के नोटिस का भी आकलन किया। केंद्रीय समिति सदस्यों ने प्रभावित लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी एवं उनके मनतव्यों को भी जाना।
केंद्रीय समिति सदस्य डॉ. नीलम मिश्रा ने बताया कि प्रभावित इलाके में गैस रिसाव का उतार चढ़ाव जारी है और स्थिति अच्छी नहीं है। बीसीसीएल प्रबंधन गैस रिसाव को बंद करने में किये जानेवाले प्रयासों को ज्यादा तबज्जो न देकर स्थानीय लोगों को विस्थापित करने पर ज्यादा जोर दे रही है, जोकि न्याय संगत नहीं है। लोगों को एक साजिश के तहत हटाने का प्रयास हो रहा है। गैस रिसाव की घटना के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। कई लोग बीमार पड़ गए। लोगों को हटाने के बजाय बीसीसीएल पहले गैस रिसाव को बंद करे। उन्होंने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन इस मामले में गंभीर हैं। उन्होने ट्वीट भी किया है और पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार ही केंद्रीय समिति आज यहां पहुंची है।
वहीं, टीम में शामिल झामुमो जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने सीधे सीधे बीसीसीएल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीएल केवल कोयला खनन में ही ध्यान दे रही है, लोगों की सुरक्षा को लेकर बीसीसीएल गंभीर दिखाई नहीं पड़ती है। इस निरीक्षण में डॉ. नीलम मिश्रा, जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, उपाध्यक्ष मुकेश सिंह के अलावे अन्य जिला कमिटी के पदाधिकारी पहुंचे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा