निकाय चुनाव से पहले एसआइआर की प्रकिया पूरी करे सरकार : आजसू
पूर्वी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद में प्रस्तावित नगर निकाय चुनावों से पूर्व मतदाता सूची को दुरुस्त करने की मांग आजसू पार्टी ने जोरदार तरीके से उठाई है। गुरुवार को जारी बयान में आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह का फाइल फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद में प्रस्तावित नगर निकाय चुनावों से पूर्व मतदाता सूची को दुरुस्त करने की मांग आजसू पार्टी ने जोरदार तरीके से उठाई है। गुरुवार को जारी बयान में आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने झारखंड सरकार से आग्रह किया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया पूरी करे, ताकि मतदाता सूची की पूरी और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि शहरों में तेज़ी से हो रहे जनसंख्या परिवर्तन, प्रवासन और वार्डों के विस्तार के कारण मतदाता सूची में कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। ऐसे में त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची के आधार पर चुनाव कराया जाना जनहित के खिलाफ होगा। कन्हैया सिंह के अनुसार, विशेष पुनरीक्षण के दौरान फर्जी और दोहरे नामों को हटाना, मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करना और नए पात्र मतदाताओं को शामिल करना आवश्यक है, जिससे चुनाव की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे।

आजसू पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से भी मांग की है कि नगर निकाय क्षेत्रों में चलने वाली पुनरीक्षण प्रक्रिया की कड़ाई से मॉनिटरिंग की जाए ताकि आगामी नगरपालिका चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक