वृद्धाश्रम का उपायुक्त ने निरीक्षण कर दिया विशेष व्‍यवस्‍था करने का निर्देश
पूर्वी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने डुमरिया प्रखंड के बांकीशोल पंचायत अंतर्गत बाकुलचन्दा गांव में जिला प्रशासन की पहल से संचालित हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के निर्वाण-2 नामक वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा वृद्धाश्रम का निरीक्षण


पूर्वी सिंहभूम, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने डुमरिया प्रखंड के बांकीशोल पंचायत अंतर्गत बाकुलचन्दा गांव में जिला प्रशासन की पहल से संचालित हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के निर्वाण-2 नामक वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने आश्रम में रह रहे निराश्रित और असहाय बुजुर्गों से बातचीत की तथा उनकी दैनिक दिनचर्या, उपलब्ध सुविधाओं और आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं और सेवाओं से बुजुर्गों की आच्छादन स्थिति पर भी जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान कुछ बुजुर्गों के पास पेंशन, आधार कार्ड और बैंक खाता न होने की बात सामने आई, जिस पर उपायुक्त ने बीडीओ डुमरिया को आवश्यक कार्रवाई करते हुए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम की आवासीय सुविधा, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा देखभाल, स्वच्छता, विश्राम स्थल, शौचालय- स्नानगृह और रोजमर्रा की वस्तुओं की उपलब्धता का बारीकी से अवलोकन किया। वृद्धाश्रम प्रबंधन की ओर से संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा मानवता का सर्वोच्च कार्य है और इस दिशा में संस्थान की पहल बेहद प्रेरणादायक है। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने आश्रम प्रबंधन को बुजुर्गों के स्वास्थ्य और सुचारु देखभाल के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।

मौके पर उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिकों के बीच ऊनी वस्त्र, शॉल, गर्म कपड़े सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ डुमरिया नीलेश मुर्मू, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक