Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 11 दिसंबर (हि.स.)। सीआरपीएफ के जवान सुजीत के मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा है। जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत देवीपुर गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान सुजीत ने जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली।
मृतक सुजीत कुमार सिंह (27) के बड़े भाई विकास कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात उनके मोबाइल पर कश्मीर के सीआरपीएफ के एरिया कमांडर का फोन आया और सूचना मिली कि उनके भाई की मौत हो गई है। यह सुनते ही विकास बदहवास हो गया और आगे कुछ भी बात नहीं कर पाया। मौत की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। कश्मीर के एक निजी चैनल के अनुसार सुजीत ने ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। श्रीनगर के बाहरी इलाके निशात के करपुरा ब्राने में नाका ड्यूटी के दौरान बुधवार देर रात उसने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई है। वह 54वीं बटालियन में थे और ब्रेइन निशात में तैनात थे। कश्मीर की पुलिस ने बताया कि कार्यवाही शुरू कर दी गई है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। हालांकि खुदुकुशी की खबर पर आधिकारिक रुप से किन्ही का अब तक बयान नहीं आया है। सुजीत का विवाह इसी साल मई महीने में हुआ था। उनके बड़े भाई विकास के अनुसार पार्थिव शरीर गुरुवार देर रात तक रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा जिसके बाद मरकच्चो लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर