Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 11 दिसंबर (हि.स.)। बिरसा कॉलेज खूंटी परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) एवं कॉलेज प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत एनसीसी की छात्राओं ने रक्तदान कर की, जिससे पूरे परिसर में सेवा और जागरूकता का सकारात्मक माहौल बना। सदर अस्पताल खूंटी की ब्लड बैंक टीम की देखरेख में कुल 12 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसर प्रतीक लुगुन सहित कई शिक्षकों और विद्यार्थियों ने रक्तदान कर युवाओं की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत किया। मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. चंद्र किशोर भगत, ब्लड बैंक प्रभारी आनंद उरांव, खेल प्रभारी राजकुमार गुप्ता, तथा एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश टूटी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा