भाजपा करेगी 14 को नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा
खूंटी, 11 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को संगठनात्मक संरचना को सुदृढ़ करने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने की। बैठक में प्रदेश मंत्री सह खूंटी जिला चुनाव प्रभारी नन्दजी प्रसाद उपस्थ
14 दिसंबर को  भाजपा करेगी  नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा


खूंटी, 11 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को संगठनात्मक संरचना को सुदृढ़ करने के लिए बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने की। बैठक में प्रदेश मंत्री सह खूंटी जिला चुनाव प्रभारी नन्दजी प्रसाद उपस्थित थे।

नन्दजी प्रसाद ने बताया कि खूंटी जिले के नए मंडल अध्यक्षों का चयन कर लिया गया है, जिसकी औपचारिक घोषणा 14 दिसंबर को जिला कार्यालय में की जाएगी।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय साहू ने किया।

बैठक में जिला उप चुनाव प्रभारी संतोष साहू, जिला उपाध्यक्ष बिनोद नाग, कैलाश राम, संतोष जायसवाल, जिला महामंत्री संजय साहू, निखिल कन्डुलना, जिला मंत्री मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, जिला मीडिया प्रभारी अनुप साहू, महावीर राम, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जायसवाल सहित अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा