घर के अन्दर फंदे से लटका मिला हाईकोर्ट कर्मचारी का शव
प्रयागराज, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में करेली थाना क्षेत्र में घर के अन्दर गुरुवार काे हाईकोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रयागराज के करेली थाने की फोटो


प्रयागराज, 11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में करेली थाना क्षेत्र में घर के अन्दर गुरुवार काे हाईकोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि करेली थाना क्षेत्र के नया पूरा निवासी चरनजीत सिंह (37) का शव घर के अन्दर फंदे से लटका मिला है। इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि मृतक चरनजीत सिंह दो बेटियों और पत्नी हैं। घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी और आत्महत्या की जानकारी मिलते ही वह माैके पर आ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल