Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अहमदाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस विभाग में क्लास–3 कैडर के तहत पीएसआई (पुलिस सब इंस्पेक्टर) और एलआरडी (लोक रक्षक) की कुल 13,591 पदों के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा की संभावित तारीख घोषित कर दी है।
भर्ती बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार पीएसआई और लोक रक्षक काडर की शारीरिक परीक्षा जनवरी 2026 के तीसरे सप्ताह से आयोजित किए जाने की संभावना है। उम्मीदवारों को फिटनेस ट्रेनिंग तुरंत शुरू करने का सुझाव दिया गया है।
पदों का विवरण (कुल 13,591 पद)
पीएसआई कैडर – 858 पद
बिना हथियार पुलिस सब इंस्पेक्टर – 659
हथियारबंद पुलिस सब इंस्पेक्टर – 129
जेलर ग्रुप–2 – 70
लोक रक्षक कैडर – 12,733 पद
बिना हथियार पुलिस कॉन्स्टेबल – 6942
हथियारबंद पुलिस कॉन्स्टेबल – 2458
सीआरपीएफ हथियारबंद पुलिस कॉन्स्टेबल – 3002
जेल सिपाही (पुरुष) – 300
जेल सिपाही (महिला/मेट्रन) – 31
कैसे करें आवेदन?
आवेदन गुजरात सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है:
ojas.gujarat.gov.in
आवेदन शुरू: 3 दिसंबर 2025, दोपहर 2 बजे
आवेदन की अंतिम तारीख: 23 दिसंबर 2025, रात 11:59 बजे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे