बलौदाबाजार : खाद्य व‍िभाग की टीम ने भाटापारा में दो फर्मों का किया निरीक्षण, फूटा चना का लिया सैम्पल
बलौदाबाजार, 11 दिसंबर (हि.स.)। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भाटापारा में गुरुवार को औरामाइन (नॉन परमिटटेड सिंथेटिक फ़ूड कलर है ) जांच हेतु फर्मों का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम द्वारा भाटापारा स्थित फर्म मेसर्स कोमल उद्योग
खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अध‍िकारीगण औरामाइन जांच हेतु फर्मों का निरीक्षण करते हुए


बलौदाबाजार, 11 दिसंबर (हि.स.)। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने भाटापारा में गुरुवार को औरामाइन (नॉन परमिटटेड सिंथेटिक फ़ूड कलर है ) जांच हेतु फर्मों का निरीक्षण किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम द्वारा भाटापारा स्थित फर्म मेसर्स कोमल उद्योग तथा मेसर्स आनन्दम एग्रो इन्डस्ट्रीज भाटापारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त फर्मों से रोस्टेड (फूटा) चना लूज का नमूना लेकर जांच हेतु गुरुग्राम हरयाणा भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

औरामाइन जो कि नॉन परमिटेड सिंथेटिक फूड कलर है, जिनका उपयोग रोस्टेड चना (भूना चना) और अन्य खाद्य उत्पाद में रंगाई में किया जा रहा है। यह खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 3 (1) (zz) (y) के अंतर्गत असुरक्षित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर