राज टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग पर 20 घंटे बाद पाया काबू, लाखों का समान जला
सूरत, 11 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के सूरत में राज टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग पर आखिरकार फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 20 घंटे बाद पूरी तरह काबू पा लिया है। इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि, इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। बुधवा
आग के बाद


आग के बाद हालात


सूरत, 11 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के सूरत में राज टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग पर आखिरकार फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 20 घंटे बाद पूरी तरह काबू पा लिया है। इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि, इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। बुधवार की सुबह करीबन 7.15 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां यहां पर भेजी गईं। आग बहुत भयंकर थी, इसलिए अग्निशमन विभाग के कुल 17 फायर स्टेशनों से 15 वाटर टैंकर, एक बूम मॉनिटर, 4 मैन वाटर टैंकर, एक टर्नटेबल लैडर, 2 हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म, एक क्यूआरटी वाहन, एक फायर इंजन, एक बीए वैन और 3 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। आग बुझाने में कुल 4 उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी, 5 मंडल अधिकारी, एक अग्निशमन अधिकारी, 8 उप अधिकारी और अग्निशमन विभाग के 120 वरिष्ठ कर्मचारी शामिल थे। कुल 140 अधिकारी और कर्मचारी कार्य में जुटे रहे। इस बीच तीन फायर जवान बेहोश हो गए और एक जवान का पैर झुलस गया था। आग बुझाने और आग पर पूरी तरह से काबू पाने का अभियान लगभग 20 घंटे तक चला, जिसमें लगभग 20 लाख लीटर पानी की खपत हुई।डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ईश्वर पटेल ने बताया कि मार्केट के लिफ्ट में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। लिफ्ट से आग सीधा सबसे ऊपरी मंजिलें तक चली गयी थी। यह आग पहले तीसरे मंजिलें पर थी। इसके बाद यह आग सातवें और आठवें मंजिलें पर पहुंच गई। हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। देर शाम तक आग कंट्रोल में आ गयी थी और रात ढाई बजे तक आग को सम्पूर्ण काबू में कर लिया गया था। व्यापारियों ने पैसेज में जरूरत से ज्यादा माल रखा हुआ है जिससे आग बुझाने में देरी हो रही थी। साथ ही डबल फ्लोर की दुकान होने के नाते पानी की बौछार नहीं पहुंच पा रही थी। इसके अलावा खिड़कियों पर जाली और ग्रिल के साथ कांच भी लगा रखा था जिससे स्मोक बाहर नहीं निकल पा रहा था और आग पर काबू पाने के लिए परेशानी हो रही थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे