Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन और एल्यूर सोसाइटी के द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 13 एवं 14 दिसंबर को धनबाद के गोविंदपुर स्थित राजविलास लग्जरी रिसोर्ट में इमर्जिंग झारखंड बिजनेस कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नॉलेज पार्टनर के तौर पर आईआईटी आईएसएम की बड़ी भूमिका है।
इस संदर्भ में गुरुवार को यूनियन क्लब में प्रेस वार्ता आयोजन कर झारखंड इंडस्ट्री ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय एवं महासचिव राजीव शर्मा ने मीडिया को बताया कि इस कॉनक्लेव का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, शिक्षा एवं संस्कृति, स्वास्थ्य, उद्योग एवं व्यवसाय तथा खनन क्षेत्र पर विचार-विमर्श करना है, ताकि झारखंड की औद्योगिक प्रगति को नई गति प्रदान की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा