छग विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विजन 2047 पर चर्चा होगी : डॉ रमन सिंह
रायपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने गुरुवार को सत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर जानकारी दी कि सत्र के पहले दिन यानी 14 दिसंबर को विजन 2047 पर चर्चा होग
डॉ रमन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस


रायपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने गुरुवार को सत्र को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर जानकारी दी कि सत्र के पहले दिन यानी 14 दिसंबर को विजन 2047 पर चर्चा होगी। यह चर्चा राष्ट्र और राज्य के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित होगी। जिसके माध्यम से हम राज्य के दीर्घकालीन विकास संकल्पों पर विमर्श करेंगे।

उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की विधानसभा के 25 साल पूरे हो रहे हैं, यह रजत जयंती वर्ष उपलब्धि से भरपूर रहा। हम पेपरलैस और बायोमैट्रिक जैसी आधुनिक सुविधाओं की ओर बढ़ रहे हैं। रजत जयंती के परिप्रेक्ष्य में 14 दिसंबर 2024 को इस आयोजन की शुरुआत हुई। वृत्त चित्र और छाया चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, ये नवंबर 2025 तक जारी रहा।25 सालों में ये पहला मौका है जब विधानसभा का सत्र रविवार को शुरू हो रहा है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र में विधायकों ने 628 प्रश्न लगाए हैं, जिसमें 333 तारांकित और 295 अतारांकित प्रश्न हैं। सत्र के दूसरे दिन यानी 15 दिसंबर को वित्त मंत्री ओपी चौधरी अनुपूरक बजट पेश करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा