Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 11 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत के महान कवि और राष्ट्रीय चेतना के प्रतीक महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधान ने सोशल मीडिया पर साझा संदेश में कहा कि भारती एक प्रखर राष्ट्रवादी, भारतीय भाषाओं के प्रबल समर्थक और राष्ट्रीय एकता के प्रमुख प्रेरणास्रोत थे।
उन्होंने लिखा कि महाकवि भारती की बौद्धिक प्रतिभा, सामाजिक सुधार, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण तथा प्रगतिशील और एकजुट भारत की उनकी दूरदर्शी सोच आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव मार्गदर्शक बनी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो