धर्मेंद्र प्रधान ने आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक बालासाहेब देवरस को जयंती पर किया नमन
भुवनेश्वर, 11 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तृतीय सरसंघचालक बालासाहेब देवरस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृती
धर्मेंद्र प्रधान ने आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक बालासाहेब देवरस को जयंती पर किया नमन


भुवनेश्वर, 11 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तृतीय सरसंघचालक बालासाहेब देवरस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक बालासाहेब देवरस जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ। देवरस जी का संपूर्ण जीवन समाज के पुनर्जागरण, समरसता और राष्ट्रसमर्पण का प्रकाशित पथ रहा। समाज के सबसे वंचित और उपेक्षित वर्गों को सम्मान और अवसर दिलाने के लिए उनके निरंतर प्रयासों ने राष्ट्रीय जीवन में एक नई चेतना जगाई। आपातकाल के काले अध्याय में भी उन्होंने अदम्य साहस और अटल दृढ़ता का परिचय दिया। उनकी विचारधारा और कर्तव्यनिष्ठा सदैव हमारा मार्ग आलोकित करती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो