दिल्ली रैली के लिए फतेहाबाद में कांग्रेस की बैठक, कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटियां
फतेहाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला ग्राऊंड में होने जा रही ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी फतेहाबाद की बैठक गुरूवार को रेस्ट हाऊस में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ज
फतेहाबाद। बैठक में भाग लेते कांग्रेसजन।


फतेहाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला ग्राऊंड में होने जा रही ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी फतेहाबाद की बैठक गुरूवार को रेस्ट हाऊस में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविन्द शर्मा ने की। बैठक में कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद शर्मा ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में 14 दिसम्बर को होने वाली यह रैली ऐतिहासिक सिद्ध होगी। हरियाणा सहित देशभर के अलग अलग प्रांतों व राज्यों से भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसी कड़ी में फतेहाबाद जिले सभी भी भारी तादाद में कार्यकर्ता गाडिय़ों के एक बड़े काफिले के साथ 14 दिसम्बर को सुबह 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके लिए कार्यकर्ताओं की ड्युटियां लगाई गई हैं। अरविन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा की वोट चोरी अब किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 14 दिसंबर की रैली में न सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता, बल्कि बड़ी संख्या में दिल्ली के नागरिक भी राहुल गांधी को सुनने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खूब जोश देखने को मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा