Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चतरा, 11 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने 15 लाख रुपये की अवैध अफीम के साथ दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार काे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग लोटार डैम के पास अवैध अफीम खरीदने और बेचने वाले हैं।
एसडीपीओ सिमरिया शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनाई गई। गिद्धौर थाना अंतर्गत लोटार डैम से रोहमर जाने वाले रास्ते में दो लोग संदिग्धपुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम के जरिये दोनों आराेपिताें काे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से3.012 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित रकम करीब 15 लाख रुपये है। दाेनाें आराेपिताें पप्पू कुमार और बबलू कुमार महतो को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी