फतेहाबाद: एसीबी ने नगर परिषद कर्मचारी को ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
फतेहाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरूवार को स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। रिश्वत लेते पकड़ा गया कर्मचारी हिमांशु हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अ
फतेहाबाद नगरपरिषद


फतेहाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरूवार को स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। रिश्वत लेते पकड़ा गया कर्मचारी हिमांशु हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत यहां कार्यरत हैं। एसीबी की टीम आरोपी कर्मचारी से पूछताछ कर आगामी कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार हांसी निवासी हिमांशु गर्ग फतेहाबाद नगरपरिषद कार्यालय में एग्रीमेंट आधार पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत है। वह फिलहाल इंजीनियरिंग विंग में तैनात था। इस बारे भूना के गांव हसंगा निवासी ठेकेदार सत्य नारायण ने एंटी करप्शन ब्यूरो को कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत में ठेकेदार सत्य नारायण ने बताया कि उसने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर तीन में टॉयलेट-बाथरूम बनाए थे। उनका बिल पास करने की एवज में कम्प्यूटर ऑपरेशन हिमांशु द्वारा उससे 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। इसके बाद 60 हजार रुपये में सौदा तय हो गया था। इस पर ठेकेदार ने इस बारे एसीबी को शिकायत कर दी थी। इसके बाद ब्यूरो के सिरसा कार्यालय से टीम गठित करके फतेहाबाद भेजी गई। जैसे ही टीम के कहने पर उसने आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर को 60 हजार रुपए थमाए। टीम ने तुरंत छापेमारी कर दी। आरोपी को 60 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा