Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े कथित विवाद और उनपर कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद अब डीजीपी और रायपुर एसएसपी ने मामले की आधिकारिक स्थिति स्पष्ट की है। अभी तक पुलिस रिकॉर्ड में प्रेम संबंध, शादी के झांसे या करोड़ों रुपये ठगने से जुड़ा कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।
उक्त मामले को लेकर डीजीपी अरुण देव गौतम ने आज बताया कि अब तक उनके पास या पुलिस मुख्यालय के स्तर पर डीएसपी कल्पना वर्मा के खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी थाने में शिकायत दर्ज होती है, तो संबंधित जिला एसपी उसकी निष्पक्ष जांच करेंगे और तथ्य सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया है कि पंडरी थाने में बरखा टंडन के खिलाफ कल्पना वर्मा के पिता हेमंत वर्मा ने धोखाधड़ी, विश्वासघात और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, खम्हारडीह थाने में बरखा टंडन ने हेमंत वर्मा और राकेश वर्मा के खिलाफ एक कार अपने पास रोक रखने और बदनीयत से चेक लेकर राशि निकालने की शिकायत की है। दोनों शिकायतों की जांच अलग-अलग दिशा में चल रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इसमें प्रेम संबंध, ब्लैकमेलिंग या लव ट्रैप जैसी किसी भी बात पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। एसएसपी ने कहा कि शिकायतें पूरी तरह आर्थिक लेन-देन और कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ी हैं।
उल्लेखनीय है कि होटल कारोबारी दीपक टंडन मीडिया में यह दावा कर चुके हैं कि 2021 से उनके और डीएसपी कल्पना वर्मा के बीच संबंध थे, और उन्हीं संबंधों का लाभ उठाकर उनसे करोड़ों रुपये लिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि डीएसपी ने शादी का दबाव बनाया और पैसे वापस मांगने पर विवाद बढ़ा। हालांकि इन गंभीर आरोपों के बावजूद दीपक टंडन ने अब तक किसी थाने में इस संबंध में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
इस पूरे विवाद पर डीएसपी कल्पना वर्मा का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद, तथ्यहीन और उन्हें बदनाम करने की साजिश हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा