Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 11 दिसंबर (हि.स.)। ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को मामले के चार मुख्य आरोपिताे- मुना मोहंती, श्रीकांत महाराणा, टी. अभिमन्यु दोरा और प्रियदर्शिनी सामल की दो दिन की रिमांड हासिल कर ली।
सूत्रों के अनुसार, चारों को भुवनेश्वर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पूछताछ के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया।
सीबीआई ने बिहार से गिरफ्तार कर बुधवार को भुवनेश्वर लाए गए नितीश कुमार की भी दो दिन की रिमांड प्राप्त की है। जांच एजेंसी का मानना है कि नितीश कुमार से पूछताछ अंतरराज्यीय कड़ियों को समझने में अहम भूमिका निभाएगी, जो हालिया चरणों में सामने आई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सभी पांच आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ की जाएगी, ताकि घोटाले में शामिल पूरी शृंखला का पता लगाया जा सके और यह समझा जा सके कि किन व्यक्तियों ने इसमें पर्यवेक्षकीय या सहयोगी भूमिका निभाई। सीबीआई का प्रयास है कि आरोपिताें के बीच के संबंधों को स्पष्ट किया जाए और यह जांचा जाए कि क्या इस अनियमितता में अन्य लोग या वरिष्ठ स्तर के कोई कारक भी शामिल थे।
इससे पहले सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही स्पेशल सिक्योरिटी बटालियन (एसएसबी) के जवान अर्जुन नायक और बिचौलिए निमाई चरण साहू को दो दिन की गहन पूछताछ के बाद भुवनेश्वर में गिरफ्तार किया था। लगातार नई कड़ियाँ सामने आने के साथ सीबीआई इस भर्ती घोटाले की जांच को और व्यापक करती जा रही है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो