Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भुवनेश्वर, 11 दिसंबर (हि.स.)। शहरी हरित आवरण को बढ़ाने और वायु गुणवत्ता सुधारने के प्रयास में भुवनेश्वर नगर निगम ने आज सैनिक स्कूल के पास अस्थायी ट्रांजिट शेल्टर में बड़े पैमाने पर पाैधरोपण अभियान शुरू किया। इस पहल के तहत परिसर में 1,000 से अधिक पौधे लगाए गए। आवास एवं शहरी विकास और सार्वजनिक उद्यम मंत्री डॉ. कृष्ण चंद्र महापात्र , मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए, नई स्थापित क्लीन कैंटीन का उद्घाटन किया और पाैधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।
मंच से संबोधित करते हुए, मंत्री डॉ. महापात्र ने कहा कि भुवनेश्वर अब क्लीन एयर सर्वे में देश में चौथे स्थान पर है, जो शहर की हरित पहलों की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत नगर निगम सीमा में व्यापक पाैधरोपण ने शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार और उसे बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने नागरिकों, स्वयं सहायता समूहों , गैर-सरकारी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य संगठनों से इस हरित मिशन में बीएमसी के साथ हाथ मिलाने की अपील की।
बीएमसी शहर के विभिन्न स्थानों पर वैज्ञानिक तरीकों से घने शहरी जंगल विकसित कर रहा है। सैनिक स्कूल के पास टीटीएस में, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा स्वीकृत – छाया देने वाले, फूल वाले और ऑक्सीजन-समृद्ध पौधे लगाए गए हैं, ताकि एक ठंडी, स्वच्छ और सतत हरित पट्टी बनाई जा सके। वायु गुणवत्ता सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए कोई फल देने वाले पेड़ शामिल नहीं किए गए हैं। तेज परछाई और पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए मध्यम आकार के पौधे लगाए गए।
मंत्री ने यह भी कहा कि टीटीएस परिसर में पहले से काफी वृक्ष थे, लेकिन अब 1,000 से अधिक नए पौधों के जुड़ने से क्षेत्र का हरित आवरण और मजबूत होगा।
महापौर सुलेचना दास ने पिछले मियावाकी वृक्षारोपण की सफलता की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल पहला कदम है; नियमित रखरखाव से ही दीर्घकालिक सफलता सुनिश्चित होती है। बीएमसी के मियावाकी और एवेन्यू वृक्षारोपण आज उचित देखभाल के कारण सफल हैं।
आवास एवं शहरी विकास विभाग की प्रधान सचिव, उषा पाढी ने बीएमसी के शहरी पारिस्थितिकी को मजबूत करने के निरंतर प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि तेज़ी से विकसित हो रहे शहर में मजबूत हरित अवसंरचना का निर्माण भौतिक अवसंरचना के विस्तार जितना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने नागरिकों, समुदाय और संस्थाओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की।
बीएमसी कमिश्नर चंचल राणा ने कहा कि वृक्षारोपण भुवनेश्वर को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो