प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ एक गिरफ्तार,एक फरार होने में कामयाब
अररिया,11 दिसम्बर (हि.स.)। फारबिसगंज शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में प्रतिबंधित दूसरे राज्यों की लॉटरी के टिकट का धंधा जोरों पर है। लॉटरी टिकट से पैसा मिलने की आशा में गरीब दैनिक मजदूरी करने वाले अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा लॉटरी टिकट बिक
अररिया फोटो:गिरफ्तार आरोपी


अररिया,11 दिसम्बर (हि.स.)।

फारबिसगंज शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में प्रतिबंधित दूसरे राज्यों की लॉटरी के टिकट का धंधा जोरों पर है। लॉटरी टिकट से पैसा मिलने की आशा में गरीब दैनिक मजदूरी करने वाले अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा लॉटरी टिकट बिक्री करने वालों को दे देता है।

लॉटरी के अवैध कारोबार होने की सूचना पर फारबिसगंज के सुभाष चौक स्थित एक गली से पुलिस ने प्रतिबंधित नागालैंड स्टेट की अलग अलग स्कीमों वाली लॉटरी के टिकटों के बंडल के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया।जबकि धंधे का मुख्य किंगपिन सुभाष चौक वार्ड संख्या एक निवासी सन्नी सिंह पिता स्व.बिल्लू सिंह मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

पुलिस ने लॉटरी टिकट का अवैध धंधा करने वाले पुलिस को देखकर भाग रहे एक अन्य धंधेबाज सुल्तान पोखर वार्ड संख्या चार निवासी सुमित कुमार पासी पिता उमेश पासी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने मौके से लॉटरी के टिकट के बंडलों के साथ 33 सौ रूपये भारतीय और 50 नेपाली करेंसी और नोटबुक और रजिस्टर बरामद किया।

जानकारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि इस मामले में थाना में कांड संख्या 639/ 25 बीएनएस की धारा 318(4),8(5) और 3/4 बैन ऑफ लॉटरी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।केस के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह को बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर उपेंद्र शर्मा और होमगार्ड के जवान भोला ठाकुर एवं धीरेंद्र कुमार सिंह शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर