Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में समेकित बाल विकास सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा, निदेशक वासुदेव मालावत सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में दीया कुमारी ने निर्देश दिए कि नव नियुक्त महिला पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आईटी एनेबल्ड (IT-enabled) प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता में और अधिक सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण नियमित रूप से उपलब्ध करवाया जाना चाहिए तथा प्रशिक्षण प्रक्रिया को पूरी तरह आईटी आधारित बनाया जाए।
उप मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं, कार्यकर्ताओं, महिला पर्यवेक्षकों, सीडीपीओ और उपनिदेशकों के क्षमता संवर्धन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों के आधारभूत और ढांचागत विकास को गति देने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पेयजल और विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है और संबंधित कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप