Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिजनौर,11 दिसम्बर (हि.स.)।मंडावली थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 65 वर्षीय यूनुस (त्यागी) की मौत हो गई। यह हादसा मोटा महादेव भागूवाला बाईपास मार्ग पर भारत स्टोन क्रेशर के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार, यूनुस (त्यागी) ग्राम नारायणपुर रतन के निवासी थे और निजी कार्य से घर लौट रहे थे। क्रेशर के सामने पहुंचते ही एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल यूनुस को तुरंत लाइफ लाइन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मंडावली थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। परिजन शव को लेकर गांव नारायणपुर रतन चले गए।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भागूवाला बाईपास मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाए और दोषी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र