पिस्तौल के नोक पर किडनैपिंग...फिर अधमरा करके नाले में फेंका
पिस्तौल के नोक पर किडनैपिंग...फिर अधमरा करके नाले में फेंका


ऊना, 02 नवंबर (हि.स.)। ऊना जिला में युवक को किडनैप करने और अधमरा करके नाले में फैंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गनीमत रही कि युवक अपनी सतर्कता के चलते किसी तरह बदमाशों के चंगुल से बच निकला। वरना बदमाश तो शनिवार रात को इसे मरा हुआ समझकर नाले में फैंक गए थे। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घायल युवक का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल उना में चल रहा है। घायल युवक ने भी उसे सुपारी देकर मारने के आरोप कुछ युवकों पर लगाए हैं, जिनमें एक युवक संतोषगढ़ कस्बे से ही संबंधित है। पुलिस इसे आपसी रंजिश बता रही है, जबकि स्थानीय लोगों में इस मामले की चर्चा गैंगवार के रूप में कर रहे हैं। घायल युवक संतोषगढ़ का रहने वाला है और ये देहलां में मोटर मैकेनिक की दुकान करता है।

शनिवार शाम को इसे फोन करके गाड़ी की रिपेयर करने के लिए बुलाया। जब ये गाड़ी की रिपेयर करने पहुंचा तो अज्ञात युवकों ने इस पर पिस्तौल तान दी और गाड़ी में बिठाकर दूर जंगल में ले गए। जहां इसके साथ खूब पिटाई की। जब काफी समय हो गया तो पीड़ित युवक ने बेहोश होने का नाटक किया और मारपीट कर रहे युवकों ने किसी को वीडियोकाॅल करके दिखाया कि हमने इसे मार डाला है। तब फोन वाले युवक ने इसे मरा हुआ समझकर कहीं भी फैंकने को कहा तो मारपीट करने वाले युवक इसे संतोषगढ़ कस्बे के एक नाले में फेंककर चले गए। तब किसी राहगीर ने इसे नाले से बाहर निकाला ओर इसके घरवालों को सूचना दी और इसे क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इसका उपचार जारी है।

एएसपी उना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने संतोषगढ़ निवासी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शिकायत में नामजद लोगों को ढूंढा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल