ओल्ड मोंक रम की 200 पेटी जब्त, अवैध शराब के धंधे पर पुलिस की कार्रवाई
अवैध शराब का ट्रक।


ऊना, 02 नवंबर (हि.स.)। एसआईयू टीम व ऊना पुलिस ने कोटला कलां में अवैध शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में से 200 पेटी (2400 बोतल) अवैध दारु बरामद हुई है। पुलिस ने अवैध शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस संबंध में दिले राम निवासी सरकाघाट (मंडी) व ट्रक सवार अन्य व्यक्ति अनीश कुमार निवासी बजूरी जिला हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी शराब की खेप बरामद की है। इससे पहले बंगाणा पुलिस ने डूमखर में एक गाड़ी से 170 पेटियां अवैध शराब पकड़ी थी। अब पुलिस ने ऊना में एक साथ 200 पेटियां शराब पकडऩे में कामयाबी प्राप्त की है।

जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब से लोड एक ट्रक निकल रहा है। जिस पर एसआईयू टीम ने कोटला कलां में जाल बिछा दिया। जैसे ही ट्रक पहुंचा तो टीम ने उसे दबोच लिया। इस दौरान ट्रक की चैकिंग की गई तो उसमें 200 पेटियां मार्का अंग्रेजी शराब ओल्ड मोंक बरामद हुई। ट्रक चालक के पास शराब से संबंधित कोई परमिट भी नहीं पाया गया। ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि यह शराब चंडीगढ़ से लेकर आए है और इसे लेह लेकर जा रहे है। पुलिस ने अवैध शराब सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी तफ्तीश आरंभ कर दी है।

उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि कोटला कलां में एक ट्रक में से 200 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके आगामी तहकीकात आरंभ कर दी है।

-------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल