जोमैटो डिलीवरी करने वाला कमरे में मृत मिला
जोमैटो डिलीवरी करने वाला कमरे में मृत मिला


सोलन, 02 नवंबर (हि.स.)। सोलन के रबौन स्थित किराए के कमरे में जोमैटो डिलीवरी करने वाले ने 43 वर्षीय बिहार निवासी कमरे में मृत पाया गया ।

घटना शनिवार को हुई है जब क्षेत्रिय अस्पताल सोलन द्वारा पुलिस चौकी सपरून सोलन को सूचित किया कि उदय विहार सोलन से एक व्यक्ति को उसके परिजन उपचार के लिए क्षेत्रिय अस्पताल सोलन लाये है जिसे चिकित्सको ने चैक करने पर मृत घोषित कर दिया है। इस सूचना पुलिस चौकी सपरून की टीम क्षेत्रिय अस्पताल पहुंची जहां पर एक व्यक्ति आपातकालीन कक्ष में मृत हालत में पाया गया। सरसरी तस्दीक करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान विनोद कुमार शाह ( 43) पुत्र राम अयोध्या शाह निवासी गांव रघुनाथपुर डाकखाना मीर पुर तह० चिईया जिला पूर्वी चम्पारण बिहार के रूप में हुई। मौके पर मौजूद लोगों के सामने मृतक के शव की गहनता से जांच व निरीक्षण के दौरान उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीपं पाये गये। पुलिस ने लोगों के ब्यान लेखबद्ध किये हैं।

प्राथमिक जांच में पाया गया कि मृतक अपने एक अन्य साथी के साथ उदय बिहार रबौन जिला सोलन में किराये के कमरे में रह रहा था जो दोनों जोमेटो में डिलीवरी का काम करते थे।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच पर मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने उसकी मृत्यु पर किसी भी प्रकार का शक शुबा जाहिर नहीं किया है फिर भी मामले में जांच प्राथमिकता के आधार पर हर पहलू पर जारी है। मामले में धारा 194 बी०एन०एस०एस० 2023 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा