महागठबंधन की सरकार बनने पर रक्सौल को मिलेगा जिला का दर्जा :अजय उपाध्याय
प्रेस को संबोधित करते कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय


-सड़कों की बदहाली पर कांग्रेस प्रवक्ता ने साधा निशाना

पूर्वी चंपारण,2 नवंबर (हि.स.)।जिले के रक्सौल के कोईरिया टोला स्थित श्याम इंटरनेशनल सभागार में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय उपाध्याय ने रक्सौल से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते कहा कि रक्सौल बिहार का सबसे महत्वपूर्ण सीमावर्ती शहर है, जहां देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग आते-जाते हैं, लेकिन आज भी यह क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर रक्सौल को जिला का दर्जा दिया जाएगा। यह क्षेत्र व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, परंतु विकास के मामले में उपेक्षित है। अजय उपाध्याय ने कहा कि वे स्वयं जब शहर में घूमे तो देखा कि रक्सौल की सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं, सड़कें टूटी पड़ी हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि जिस शहर से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है, वह इस हाल में हो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि रास्ते में रंग-रोगन किया हुआ एक उप-स्वास्थ्य केंद्र देखा गया, परंतु वहां ताला बंद था और कोई भी स्वास्थ्यकर्मी कार्यरत नहीं थे। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार की योजनाएं केवल दिखावे तक सीमित हैं।कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि रक्सौल विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद चुनाव मैदान में हैं। वे लंबे समय से इस क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षरत हैं। महागठबंधन सरकार बनने पर रक्सौल को जिला बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह सीमा क्षेत्र होने के साथ-साथ भारत-नेपाल मैत्री संबंधों का मुख्य द्वार है, जहां से व्यापारिक गतिविधियां और अंतरराष्ट्रीय संपर्क कायम होते हैं। ऐसे क्षेत्र का विकास होना केवल स्थानीय जनता के लिए नहीं बल्कि पूरे राज्य के हित में है।उन्होने रक्सौल वासियो से कांग्रेस उम्मीदवार श्याम बिहारी प्रसाद को जिताने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार