Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 0,2 नवंबर (हि.स.)। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 8.31 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्कूटी नम्बर एचपी 40ई-0657 में सवार परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गली नम्बर-1 जीटीबी स्टेट मकान नम्बर 45 लुधियाना तहसील व जिला लुधियाना उम्र 31 साल के कब्जे से 8.31 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कांगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया कि उपरोक्त आरोपी काफी समय से नशे के अवैध व्यापार में सक्रिय था तथा लगातार पुलिस के राडार पर था। शनिवार को जब उपरोक्त आरोपी बाहरी राज्य से चिट्टा की खेप लेकर आते हुए कच्छियारी बाई पास फोर लेन पर बने ओवर ब्रिज के नीचे स्कूटी को रोककर स्कूटी पर बैठकर चिट्टा बेचने की फिराक में था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को मौके पर काबू किया तथा स्कूटी की तलाशी के दौरान 8.31 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया