Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


हमीरपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव में रविवार को एक पति ने नशे में अपनी पत्नी की रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना के समय कमरे में दो साल का मासूम बेटा मौजूद था, जो अपनी मां के खून से लथपथ शव से लिपटकर रोता रहा। माैके पर पहुंची पुलिस ने आराेपित पति काे गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि कम्हरिया गांव निवासी मोइनुद्दीन ने आज अपनी पत्नी रोशनी (27) की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसने अपने भाइयों और रिश्तेदारों को फोन कर पत्नी की हत्या किए जाने की जानकारी दी। परिवारजन जब मौके पर पहुंचे, तो आराेपित मोइनुद्दीन दरवाजे के बाहर खून से लथपथ बैठा मिला। इस सूचना मिलते ही थाना मौदहा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा खोलकर अंदर गए ताे कमरे के बेड पर महिला का शव पड़ा था। जांच में मृतक महिला का सिर कुचला हुआ था और कमरा खून से सना था। वहीं दो साल का बेटा असद मां के शव से लिपटकर रो रहा था। पुलिस ने बच्चे को आरोपित के भाइयों की देखरेख में सौंप कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
एएसपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह नशे की गोलियां खाता था और पत्नी पर शक करता था। इसी शक ने उसकी हत्या कर दी है।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा