Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिजनौर, 2 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार को एक फार्म हाउस में प्रेमी युगल के शव मिले। शवों के कुछ हिस्से जंगली जानवरों ने खा लिए थे। सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर जांच की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। वहीं, युवक की मां ने लड़की के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
एसपी ने बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के दारानगर गंज रोड स्थित लक्खी वाला के पास एक कृषि फार्म है, जिसमें आज सुबह एक युवक और युवती की लाश मिली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक-युवती ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर जान दी है। एक ही फंदे से लटके होने की वजह से रस्सी टूट गई और लड़की नीचे गिर गई, हालांकि उसके गले में फंदा बंधा हुआ था। पुलिस ने शवों की शिनाख्त निखिल और युवती चंचल के रूप में हुई। दोनों के एक ही जाति और पड़ोसी थे। एक दूसरे से प्रेम करते थे। शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालें रजामंद नहीं थे। इसी वजह से 27 अक्टूबर को दोनों भाग गए थे।
परिजनों ने बताया 27 अक्टूबर को चंचल घर से लापता हो गई थी। काफी ढूंढने के प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। वहीं, निखिल भी अपने घर से लापता था। इसके बाद दोनों के परिजनों ने तहरीर देकर शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला है कि शव कई दिन पुराने हैं। लड़की के शव का कुछ हिस्सा किसी जंगली जानवर ने खा लिया है। हत्या या आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर पुलिस की टीम जांच कर रही है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र