चुनावी सभा में नृत्य और गीत संगीत कराने पर दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मामला
अररिया फोटो:माही मनीषा के साथ मंच


अररिया, 02 नवम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे राजा रमण भास्कर को सभा किए जाने हेतु प्राप्त आदेश की शर्तों के उल्लंघन के मामले में आचार संहिता उल्लंघन का मामला सिमराहा थाना में दर्ज कराया गया है। सभा के आड़ में रैम्प बनाकर भोजपुरी नृत्यांगना माही मनीषा का कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर उसके खिलाफ सिमराहा थाना में आचार संहिता उल्लंघन को प्राथमिकी कांड संख्या 274/25 धारा 223(ए), 174, 176 बीएनएस के तहत उड़नदस्ता दल फारबिसगंज के दंडाधिकारी के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में स्पष्ट तौर पर बताया गया कि चुनावी सभा के लिए औराही पूरब पंचायत के सिमराहा बाजार में अनुमति प्रशासन से ली गई थी। अनुमति पत्र में नृत्य और गीत संगीत का किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी राजा रमण भास्कर उर्फ रंटू मंडल के द्वारा सभा स्थल पर रैम्प बनाकर नृत्य और गीत संगीत का कार्यक्रम करवाया जा रहा था। फारबिसगंज विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक के आदेश पर उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी द्वारा पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई। दर्ज कांड में स्पष्ट रूप से सभा किए जाने हेतु प्राप्त आदेश के शर्तों के अवहेलना करना करार दिया गया है।

उल्लेखनीय हो कि सिमराहा बाजार में भोजपुरी नृत्यांगना माही मनीषा के नृत्य को देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई थी और सभा में हंगामा मच जाने के कारण किसी तरह पुलिस बलों के द्वारा उन्हें सभा स्थल से सुरक्षित गाड़ी में बैठाकर भगाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर