देवरिया : पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त गिरफ्तार
फोटो


देवरिया, 2 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की मईल थाना पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान लार थाना क्षेत्र के मगरईचा निवासी राजेश यादव उर्फ पुल पुल यादव के रूप में हुई है। वह वांछित अभियुक्त है। उसके खिलाफ मईल थाना में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हैं।

उन्हाेंने बताया कि रविवार काे पुलिस टीम को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त कुण्डौली-सलेमपुर मार्ग पर इटउरा मोड़ हजाम तिराहा के पास मौजूद है और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर सक्रिय हुई मईल पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। ------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक