राज्य स्तरीय बालिका साइक्लिंग प्रतियोगिता 2025-26 में पूर्वी चम्पारण का रहा दबदबा
साइकिल रेस भाग लेते प्रतिभागी


-पूर्वी चम्पारण की खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतकर बनी ओवरआल चैंपियन, गया जी टीम बनी उप विजेता

पूर्वी चंपारण, 2 नवंबर (हि.स.)।खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्कूली गेम्स की राज्य स्तरीय अंडर-14/ 17/ 19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में पूर्वी चम्पारण की टीम का दबदबा रहा। रविवार को पिपराकोठी-डुमरियाघाट फोरलेन पर आयोजित प्रतियोगिता के अंडर- 14 आयु वर्ग में 10 किलोमीटर के रेस में पूर्वी चम्पारण की सुप्रिया कुमारी अव्वल रहते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर गया जी की रजनी कुमारी व तृतीय स्थान पर रोहतास की राधा कुमारी रहीं।

अंडर 17 में 16 किलोमीटर रेस में पूर्वी चम्पारण की शालिनी कुमारी ने गोल्ड, सृष्टि कुमारी ने सिल्वर और पश्चिम चम्पारण की ख़ुशी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

अंडर 19 में 20 किलोमीटर रेस में पूर्वी चम्पारण की प्रियांशु कुमारी ने गोल्ड, पूर्णिया की खुशबु कुमारी ने सिल्वर व भागलपुर की प्रतिमा कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार ने नारियल फोड़ कर किया। अंडर -14 की खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया।

प्रतियोगिता में पूर्वी व पश्चिम चम्पारण के अलावा वैशाली, रोहतास, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, भागलपुर, नालंदा सहित कई जिले की खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा दिखाई।

विजेता खिलाड़ियों को बिहार साइक्लिंग के चीफ कोच अभय कुमार लूईस सहित कई अतिथियों ने मेडल पहनाकर और सर्टिफिकेट प्रदानकर सम्मानित किया।

तीन गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतकर 18 अंको के आधार पर पूर्वी चम्पारण की टीम इस प्रतियोगिता की ओवरआल चैंपियन बनी। जबकि बेहतर टाइमिंग के आधार पर एक सिल्वर मेडल के साथ गया जी की टीम उप विजेता बनी। दोनों जिला की टीम को ओवरआल विजेता व उप विजेता का ट्रॉफी प्रदान कर अतिथि ने सम्मानित किया।

मौके पर जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा, कबड्डी संघ के सचिव भानु प्रकाश, बॉक्सिंग संघ के सचिव पवन शरण, जिला साइक्लिंग संघ के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, मोहम्मद मोबसिर, मनोज कुमार, रमेश कुमार, रवि कुमार, सर्वोत्तम कुमार आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार