सड़क दुर्घटना में 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत
मृतक के परिजन


भागलपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर जिले के झंडापुर थाना क्षेत्र में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में 80 वर्षीय विष्णुदेव शर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि नवगछिया की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने विष्णुदेव शर्मा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक विष्णुदेव शर्मा रोज की तरह अपने खेत में गाय का चारा लाने गए थे। लौटते वक्त एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर