रायपुर : मुख्यमंत्री साय आज पुलिस स्मृति दिवस परेड में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय


रायपुर 21 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंगलवार काे रायपुर और रायगढ़ जिले के कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।

मुख्यमंत्री साय आज रायपुर के माना स्थित चौथी वाहिनी जाएंगे, जहां शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रायगढ़ के भुइयांपानी पहुंचेंगे, जहां वे मां दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और गुरु गद्दी के दर्शन करेंगे। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री अपने गृहग्राम बगिया के लिए रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल