रायपुर : केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 अक्टूबर तक
रायपुर : केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 अक्टूबर तक


रायपुर 21 अक्टूबर (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए व्यापमं के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। व्यापमं द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर शाम 5 बजे है। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर 23 से 25 अक्टूबर तक सुधार के लिए अवसर मिलेगा। परीक्षा का आयाेजन 21 दिसंबर काे हाेगी। परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक रहेगा। प्रवेश पत्र 15 दिसंबर को मंडल की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। किसी भी अभ्यर्थी को डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा केन्द्र सभी 5 संभागीय मुख्यालयों में बनाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल